बॉलीवुड एक्ट्रेस, मॉडल और ट्रैवल राइटर शहनाज ट्रेजरी इन दिनों वेकेशन
एन्जॉय करने में बिजी हैं। शहनाज के इंस्टाग्राम पर नजर डालें तो वे पिछले 5
हफ्तों से अलग-अलग जगह घूम रही हैं। इस्तांबुल से शुरू हुई शाहनाज की यह
जर्नी सिंगापुर, बाली, गिली और गोवा में जाकर खत्म हुईं। इस लंबे टूर के
दौरान उन्होंने हर एक जगह के कल्चर को एक्सप्लोर किया। बता दें, 2003 में
आई फिल्म 'इश्क-विश्क' से शहनाज ने बी-टाउन में डेब्यू किया था। इस फिल्म
में वे शाहिद कपूर की गर्लफ्रेंड के रोल में दिखी थीं। उन्होंने 'लव का द
एंड', 'डेल्ही-बेली', 'मैं और मिस्टर राइट', 'हम-तुम', 'उमर', 'आगे से
राइट', 'रेडियो' 'वन लाइफ टू लिव' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment